उपचुनाव : 10 सीटों से मिला है चुनाव लड़ने का ऑफर, लेकिन नहीं लड़ूंगा – कांग्रेस नेता
मध्यप्रदेश : मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी चुनावों की तारीखों का एलान नहीं हुआ हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि समय पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी।
उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं। जहां कांग्रेस का दावा है कि वो सभी सीट जीतकर सत्ता में वापसी करेगी, तो वहीं भाजपा भी जीत के दावे से पीछे नहीं हट रहीं हैं।
वहीं, इन सबके बीच पूर्व प्रदेश कांग्रेस चीफ अरुण यादव का बड़ा बयान सामने आया हैं। अरुण यादव ने कांग्रेस से बागी हुए विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा कि सारे दगाबाज इस उपचुनाव में हार का मुंह देखेंगे। जनता उन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार उपचुनाव की हर सीट पर कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं बल्कि पूरी की पूरी कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। हर सीट पर कांग्रेस की मजबूत पकड़ होगी।
वहीं, अरुण यादव ने अपने चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा उन्हें 10 सीटों से चुनाव लड़ने के ऑफर दिए गए थे किंतु इस बार वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।