उपचुनाव : अब राजनीति में गर्माहट पैदा करेंगे "महाराज", कांग्रेस में मचा हड़कंप
मध्यप्रदेश/ग्वालियर – कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीति में इतनी सक्रियता नहीं दिखी जितनी उम्मीद की जा रही थी। इसका एक बड़ा कारण कोरोना संक्रमण और खुद सिंधिया का भी कोरोना संक्रमित होना था।
लेकिन अब सिंधिया एक नई पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने जा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया अगस्त के महीने में मध्यप्रदेश की राजनीति में जबरदस्त गर्माहट लाने जा रहे हैं।
उपचुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में धमाका करने जा रहे हैं।
बता दे कि 22 अगस्त को ग्वालियर, 23 अगस्त को मुरैना और 24 अगस्त को भिंड के कार्यकर्ताओं का सदस्यता अभियान चलेगा। पार्टी को उम्मीद है कि हजारों लोग कांग्रेस का दामन थाम कर बीजेपी का दामन थामेंगे।
मालूम हो कि सिंधिया की अगुवाई में होने वाले इस महा सदस्यता अभियान की तैयारियां भी ज़ोरों शोरों से चल रहीं हैं।
खास बात ये है कि मुख्यमंत्री शिवराज, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।