उपचुनाव : अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण को लेकर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, कमलनाथ ने दिया ये वचन…
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी बवाल मचा हुआ हैं। जहां भाजपा सरकार में बने रहना चाहती है तो वहीं कांग्रेस, सरकार में आने के लिए नए नए दांव पेश कर रहीं हैं।
इसी कड़ी में कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया हैं। ये ऐलान अतिथि शिक्षकों के लिए किया गया हैं। मालूम हो कि प्रदेश में अतिथि शिक्षक सालों से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, पर न तो उनकी कांग्रेस ने सुनी और न ही भाजपा सरकार ने। लेकिन उपचुनाव से पहले एक बार फिर नियमितीकरण बड़ा मुद्दा बन गया हैं। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया हैं।
मप्र कांग्रेस की और से ट्वीट कर लिखा गया की – पहली कैबिनेट बैठक में ही अतिथि शिक्षकों को करेंगे नियमित कमलनाथ …. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात कर सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वचन दिया हैं। ट्वीट में आगे कहा गया कि जो कहते हैं, वो करते हैं, ऐसे हैं हमारे कमलनाथ।