सभी खबरें
BUDGET 2020 LIVE: 11 पंक्तियों में आसानी से समझिए क्या रहा आज का बजट
BUDGET 2020 LIVE: 11 पंक्तियों में आसानी से समझिए क्या रहा आज का बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री आज सुबह 11 बजे से मोदी 2.O का बजट संसद में पेश कर रही है। जानिए क्या कहता है आज का ये बजट
- केंद्र सरकार का ऋण घटकर अब 48.7 फीसदी पर आ गया है. इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है- उम्मीदों का भारत, इकनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज.
- महंगाई पर काबू की बाद की गई, री-कैप, IBC के जरिए बैंकों की स्थिति सुधरी
- GST के कारण ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में बढ़त देखने को मिली है, इंस्पेक्टर राज खत्म हुआ है. इससे MSME उद्योगों को भी लाभ मिला है.
- GST से उपभोक्ताओं को 1 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ मिला है
- GST का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है और हाल ही में इसने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। GST काउंसिल की ओर से लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है
- साल 2009-14 के दौरान मुद्रास्फीति 10.5% के दायरे में थी. अब हम विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं- निर्मला सीतरमण
- भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई कर रहा है. 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर का FDI आया, जिसने कारोबार को बढ़ाया- वित्त मंत्री
- 27.1 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आए, अप्रैल 2020 में GST का सरल वर्जन आएगा
- हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है. कृषि को प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर किसानों की उन्नति सुनिश्चित की जा सकती है- निर्मला सीतारमण
- हमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान करती है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचेगा. 20 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान के तहत सोलर पंप लगाने में सहायता दी जाएगी।
- हमारे लोगों के पास रोजगार होना चाहिए. यह बजट उनकी आय सुनिश्चित करने और उनकी क्रय शक्ति को बढ़ाने के लिए है- केंद्रीय वित्त मंत्री