सभी खबरें

Budget 2020 Live : निर्मला सीतारमण बोली, अर्थव्‍यवस्‍था की स्थिति काफी मजबूत, महंगाई पर सरकार ने पाया काबू

नई दिल्ली – देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 का आम बजट सदन पेश कर दिया हैं। इस बजट के लिए कई बड़े एलान किये गए हैं। हर वर्ग के लिए इस आम बजट में कुछ न कुछ दिया गया हैं। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर कही अहम बाते की। बजट भाषण शुरू करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा देश की जनता ने विकास के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश जारी। अर्थव्‍यवस्‍था की स्थिति काफी मजबूत हैं। सरकार महंगाई को काबू करने में कामयाब रही हैं। 

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि 5 साल में औसत महंगाई दर 4.5 फीसदी रही, औसत जीडीपी ग्रोथ 7.4 फीसदी रही। जबकि 5 साल में एफडीआई निवेश 28400 करोड़ डॉलर आया। सरकार का कर्ज भी घटा हैं। 

उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में 60 लाख नए करदाताओं को जोड़ा गया हैं। हमारा फोकस रोजगार पर हैं। हमारे लोगों के पास रोजगार होना चाहिए। यह बजट उनकी आय सुनिश्चित करने और उनकी क्रय शक्ति को बढ़ाने के लिए हैं। 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस साल का बजट 3 थीम को ध्‍यान में रख कर बनाया गया। उन्होंने कहा कि जीएसटी लाना एक ऐतिहासिक फैसला है, 60 लाख नए करदाता जोड़े गए। इससे ग्राहकों को हर साल 1 लाख करोड़ का फायदा हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button