MP:- राजनैतिक पार्टियों के प्रचार प्रसार को लेकर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, राज्य सरकार को भेजा नोटिस, कही ये बात
MP:- राजनैतिक पार्टियों के प्रचार प्रसार को लेकर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, राज्य सरकार को भेजा नोटिस, कही ये बात
मध्यप्रदेश / गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में इन दिनों राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं. इसी बीच उप चुनाव की तैयारी को भी लेकर पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और जनता को लुभाने का प्रयास लगातार जारी है. राज्य सरकार धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाकर राजनैतिक आयोजन कर रही है. जिसे लेकर अब हाईकोर्ट ने सख्ती जताई है.
नोटिस भेजकर 14 दिन के अंदर मांगा जवाब:-
कोरोना महामारी इन दिनों चरम पर है. पर राजनैतिक गलियारों में राजनीतिक आयोजन हो रहे हैं. जनता को लुभाने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. इस बीच अब हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है कि अपने स्वार्थ के लिए जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसे लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 4 हफ्ते की मोहलत देकर जवाब मांगा है.
याचिकाकर्ता ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाना चाहिए और अगर फिर भी कोई पार्टी नहीं मानती है और अपने राजनैतिक कार्यक्रम करती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो.