चुनावी साल में बीजेपी को झटका; नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया इस्तीफा

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल के बीच बीजेपी में इस्तीफे का दौर जारी है। इसी कड़ी में भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि नरेंद्र तोमर प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष है। अपने 22 साल के राजनैतिक करियर में नरेंद्र सिंह तोमर 20 साल विभिन्न पदों पर रहे हैं। 2003 और 2018 में भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। नरेंद्र तोमर मांधाता सीट से बीजेपी उम्मीदवार रह चुके है। वे खंडवा कृषि उपज मंडी और भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके है। भाजपा सरकार ने नरेंद्र सिंह तोमर को एनएचडीसी का डॉयरेक्टर भी बनाया था।
बता दें कि बीते शुक्रवार को कटनी पिछड़ा वर्ग के नेता शंकर महतो और विजयराघवगढ़ के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की हैं।