चुनावी मौसम में बीजेपी की झूठ बोलने की शक्ति कई गुना बढ़ी – कमलनाथ

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार जोरों पर है। इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर खूब निशाने दाग रहे है। इसी कड़ी में कमलनाथ ने कांग्रेस सरकार में किए गए कर्ज माफी को लेकर बीजेपी पर सियासी हमला बोला है।
कमलनाथ ने आगे लिखा है कि, बीजेपी ने सत्ता में आते ही किसानों की कर्ज माफी बंद कर दी। बीजेपी और शिवराज सिंह किसानों के दुश्मन हैं। यह खुद तो किसानों की भलाई का कोई काम कर नहीं सकते और अगर कांग्रेस किसानों को कोई फायदा पहुंचाती है तो उसे बर्बाद करने में पूरी ताकत लगा देते हैं।
उन्होंने आगे अपने लेख में लिखा कि, जनता को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी किसानों से जो वादे करती है, उन्हें हर कीमत पर पूरा करती है और बीजेपी आज चुनाव के समय जो वादे कर रही है, उन्हें कभी नहीं निभाएगी। कांग्रेस किसानों की पार्टी है और बीजेपी सौदेबाजों की पार्टी है। 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की जनता धोखेबाज बीजेपी को सबक सिखाएगी।