ग्लोबल गूंजताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP: शुरू हुआ नसीहत का दौर: BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने कही ये बात

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीती में आने वाले विधानसभा चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं। जिस कारण नेताओं को नसीहत और बेवजह बयानबाजी से बचने के टिप्स मिलने लगे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने पार्टी के बड़े नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि बड़े नेता आपस में समन्वय बनाएं। सभी को एक पन्ने पर आना होगा।

दरअसल गुरुवार को मध्य प्रदेश भवन का लोकार्पण हुआ है। उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने मप्र के नेताओं की बैठक में कहा कि महत्वाकांक्षा बड़े नेताओं में होती है। बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं में नहीं होती। इसलिए बड़े नेता आपस में समन्वय बनाएं। समन्वय ऊपर होगा तो नीचे तक अपने आप पहुंचेगा। सभी जब एक पन्ने पर दिखाई देंगे, तो मैसेज नीचे तक पहुंचेगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में बने मध्यप्रदेश सरकार के नए आशियाने का गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उद्घाटन किया है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और पांच सितारा होटल की तर्ज पर बना नया मध्यप्रदेश भवन दिल्ली के 29 जीसस मेरी मार्ग चाणक्यपुरी में करीब 9 वर्ग मीटर के दायरे में करीब 150 करोड़ के बजट से बना है। यह भवन दिल्ली में स्थित मप्र के दोनों ही भवनों के मुकाबले सबसे आधुनिक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button