सभी खबरें

BJP का मास्टर स्ट्रोक, कांग्रेस का पलटवार

मध्यप्रदेश/भोपाल(Bhopal) – : प्रदेश में बनने वाले चंबल एक्सप्रेसवे (Chambal Express-way) को लेकर सियासत छिड़ गई है. बीजेपी(BJP) ने चंबल एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर चंबल प्रोग्रेस(Chambal progres) कर दिया है. सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj singh) के इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करने और इसके लिए जल्दी ही भूमि पूजन करने के ऐलान के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया है. 24 सीटों पर उपचुनाव के कारण सरकार इसे लेकर हड़बड़ी में दिखाई दे रही है.

सीएम  शिवराज सिंह  ने कहा है कि चंबल एक्सप्रेसवे बनाने का जो फैसला बीजेपी सरकार ने पिछले कार्यकाल में किया था उसे कांग्रेस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था. अब प्रदेश की बीजेपी सरकार एक नए प्रारूप में चंबल एक्सप्रेस वे को चंबल प्रोग्रेस वे के नाम से तैयार करेगी. राज्य सरकार ने कहा चंबल के विकास के लिए यह रास्ता होगा। इसके जरिए औद्योगिक इकाइयां और व्यापारिक व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी(Nitin gadkari) से राज्य सरकार ने सहमति ले ली है.

'झूठ बोल रहे हैं शिवराज-सिंधिया'

कांग्रेस ने चंबल एक्सप्रेस वे को लेकर सीएम शिवराज के बयान पर जवाबी हमला बोला है.पूर्व पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा(Sajjan singh verma) ने कहा चंबल एक्सप्रेस वे को लेकर सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraj scindia) झूठ बोल रहे हैं. चंबल एक्सप्रेस वे कांग्रेस के प्रयासों से शुरू हुई बहुआयामी योजना है. इसके लिए कांग्रेस ने हर स्तर पर प्रयास किए हैं.

क्या है चंबल एक्सप्रेस वे

केंद्र सरकार के भारतमाला(Bhartmala) प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के मुरैना(Murena) से राजस्थान(Rajasthan) के कोटा(Kota) तक 352 किलोमीटर लंबा चंबल एक्सप्रेस-वे बनाया जाना है. इस प्रोजेक्ट की डीपीआर(DPR) बनाने और जमीन अधिग्रहित करने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button