बीजेपी नेता की गोली मारकर कर दी गई हत्या, पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश
BJP नेता की गोली मार कर हत्या, पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश
पश्चिम बंगाल:- पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई. यह हत्या इस दौरान हुई जब नेता पार्टी दफ्तर जा रहे थे. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश का और माहौल बन गया है और लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द टीएमसी को हटाना होगा क्योंकि टीएमसी के गुंडे ही अब बिना डरे सड़कों पर बेधड़क घूमते हैं.
भाजपा नेता मनीष शुक्ला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया पर रात के 9:20 पर उनकी मौत हो गई. बताते चलें कि मनीष को जिस जगह हम गोली मारी गई वह जगह टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के बेहद करीब है. राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने इस मामले में एडिश्नल चीफ होम सेक्रेटरी और डीजीपी को तलब किया है. पश्चिम बंगाल बीजेपी ने मनीष शुक्ला की हत्या के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही बीजेपी ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.