भाजपा "माफिया अभियान" के नाम पर करती है "वसूली अभियान"
.jpeg)
भाजपा “माफिया अभियान” के नाम पर करती है “वसूली अभियान”
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
मध्यप्रदेश मे भाजपा सरकार बार बार यह दावे कर रही है की वह अतिक्रमण और माफिया को जड़ से उखाड़ कर फेंकेगी..
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने की थी माफ़ियाओ के ख़िलाफ़ कड़ी व निष्पक्ष कार्यवाही…
भाजपा का “ माफिया अभियान “ है सिर्फ़ “ वसूली अभियान “ ….
अभी ग्वालियर का सिटी प्लानर ही पकड़ाया , ऊपर तक पहुँचाने के नाम पर ऐसा वसूली का खुला खेल पूरे प्रदेश में बेख़ौफ़ चल रहा है।
बताते चलें कि ग्वालियर नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने गांधीनगर निवासी बिल्डर से ₹5000000 की रिश्वत मांगी थी.. गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से 5 लाख रुपए की रिश्वत जब्त की गई है. गिरफ्तारी होने के बाद उसे सिटी प्लानर के पद से भी हटा दिया गया है. ग्वालियर नगर निगम आयुक्त ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. प्रदीप वर्मा ने एंटी माफिया मुहिम में बचाने के मामले में एक बिल्डर से 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.