MP : भाजपा सांसद गुमशुदा! ढूंढकर लाने की उठी मांग, पुलिस को सौंपा ज्ञापन
रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से एक मामला सामने आया है जहां औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सांसद रमाकांत भार्गव को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने ज्ञापन सौंपा है। आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सांसद को ढूंढकर लाने की मांग की है।
आप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से सांसद जनता के बीच नहीं आए हैं। क्षेत्र की जनता सांसद की तलाश कर रही है।
बहरहाल ये पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी सांसद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसे ढूंढ़ने की मांग उठी हो। ऐसा कई बार पहले भी देखा जा चुका है कि जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद उस जनता के बीच नहीं पहुंचते। जिसके बाद स्थानीय लोग और वहां के नेता ऐसे कदम उठा लेते है। गायब जनप्रतिनिधियों को लेकर कई बार गुमशुदगी के पोस्टर भी लगाने के मामले देखे जा चुके हैं। बताते चले की हालही में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा के भी गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए थे, क्योंकि कोरोना काल के समय वो ग़ायब थी। हालांकि उनके ग़ायब रहने के पीछे उनके स्वास्थ का हवाला दिया गया था।
खैर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के अलग-अलग अंदाज हमेशा देखे जाते हैं। ऐसे में अब रायसेन से BJP सांसद के गायब होने को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है।