चुनावी सेटिंग करते पकड़े गए भाजपा सांसद, कांग्रेस ने की शिकायत जनता को लुभाने का काम कर रही है पार्टी, FIR दर्ज…
भोपाल/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर चुनाव होने वाले हैं. जिस सिलसिले में भाजपा और कांग्रेस में महीनों से चुनावी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार चल रहा था. जिसमे भाजपा की तरफ से कई तरह की घोषणाए की गई तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन अब रैगांव में चुनाव प्रचार थमने के बाद भी गुरुवार को कांग्रेस विस क्षेत्र के सतपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा ने क्षेत्रीय सांसद गणेश सिंह को चुनावी प्रबंधन करते पकड़ लिया. इस पर दोनों से बहस भी हुई. नागोद थाने में सांसद गणेश सिंह, उनके सहायक शैलेंद्र सिंह और राहुल सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. वहीं जोबट में परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत घूमते पाए गए. उनके खिलाफ आचार-संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया.
खंडवा में भी कुछ ऐसा ही देखा गया
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से खंडवा लोकसभा क्षेत्र में बाहरी नेताओं और भाजपा के मंत्री, विधायक द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि कांग्रेस के चुनाव प्रभारी जेपी धनोपिया ने शिकायत में कहा कि बागली क्षेत्र में पूर्व मंत्री दीपक जोशी और देवास भाजपा अध्यक्ष अभी भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री तुलसीराम सिलावट नेपानगर तथा गोविन्द सिंह राजपूत जोबट में मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसा बांट रहे हैं. कांग्रेस ने इनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.