व्यापारियों को BJP MLA की सलाह, रखें दुकान पर पत्थर की 1 पेटी, 2 पिस्तौल….देंगे ट्रेनिंग
मुज़्ज़फरपुर : इन दिनों देशभर में नेताओं, मंत्रियों और विधायकों के बयान उनकी अपनी अपनी पार्टियों के लिए मुसीबत खड़े कर रहे है।
अब उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरपुर से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी के एक विवादित बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस वीडियो में उन्होंने व्यापारियों से पत्थर, पिस्तौल और हथियार दुकानों में रखने की बात की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की अपनी सीमाएं हैं और जब तक पुलिस आती है तब तक हमलावर अपना काम कर जाते हैं इसीलिए हर दुकानदार को अपने दुकान में एक पत्थर की पेटी, 4-5 कृषि के उपकरण और दो पिस्तौल रखना चाहिए।
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा की – वे अपने आश्रम में युवाओं को पत्थरबाजों से निपटने के लिए लाठी बाजी और पत्थरबाजी की ट्रेनिंग भी देंगे।
बता दे कि हालही में जानसठ तहसील क्षेत्र के वाजिदपुर कवाली गांव में एक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विक्रम सैनी ऐसी बातें कहीं। जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।