भूपेंद्र सिंह से मुलाकात के बाद विधायक नारायण त्रिपाठी का बड़ा बयान, हलचल तेज़

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में उपचुनाव केे नतीजे आने से पहले प्रदेश में हलचल तेज़ होती जा रहीं हैं। शुक्रवार को बसपा (BSP) और निर्दलीय विधायक (Independent MLA) ने भोपाल में कैबिनेट मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह (Bhupendra singh) से मुलाकात की।
बसपा विधायक संजीव कुशवाहा (BSP MLA Sanjeev Kushwaha) निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा (Independent MLA Surendra Singh Shera) के साथ साथ भाजपा के नाराज विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) ने भूपेंद्र सिंह (Bhupendra singh) से मुलाकात की।
विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) की इस मुलाकात के बाद हलचल तेज़ हो गई हैं। बता दे कि नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) वोही विधायक है, जिन्होंने विधानसभा में एक बिल पर वोटिंग के दौरान कांग्रेस (Congress) का समर्थन कर दिया था। इसके अलावा कई बार वो कमलनाथ के घर पर भी देखे गए थे। इसके साथ ही सियासी उठापठक के दौरान उनके कांग्रेस में जाने की बातें भी सामने आई थी।
हालांकि, भूपेंद्र सिंह (Bhupendra singh) से मुलाकात के बाद नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) का बड़ा बयान सामने आया। नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) ने कहा कि मैं भाजपा में था और भाजपा में ही रहूंगा। भूपेंद्र पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, मुलाकात होती रहती हैं। वही भूपेंद्र सिंह ने त्रिपाठी को लेकर कहा कि यह सामान्य मुलाकात थी, नारायण पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं और भाजपा बड़े बहुमत से सरकार में रहेगी।