बीजेपी महापौर उम्मीदवार : भोपाल से इनका नाम आगे, इंदौर में ये दांव खेलने की तैयारी, ऐलान जल्द
भोपाल : MP में भाजपा आज कल में महापौर पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने तय किया है कि हर सीट के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बनेगा। यह जिम्मेदारी प्रत्याशी चयन के लिए बनाई गई संभागीय समिति को दी है। वे आए नामों की छंटनी करेंगे और तीन-तीन नाम बताएंगे।
भोपाल-इंदौर से भाजपा के लिए महापौर पद का उम्मीदवार कौन होगा? इसपर सबकी नजरें टिकी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में पूर्व पार्षद मालती राय को टिकट दिलाने के लिए विधायक, मंत्री, पूर्व महापौर सब एक हो गए हैं। हालांकि, पूर्व पार्षद राजो मालवीय का नाम भी चल रहा है। राजो 1999 में महापौर का चुनाव हार चुकी हैं। 90 के दशक से संघ परिवार और भाजपा में सक्रिय हैं। इतना ही नहीं चर्चा इस बात की भी है कि पार्टी गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर को फिर से महापौर चुनाव लड़ा सकती है।
बता दे कि राजधानी में महापौर उम्मीदवार का चयन मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और मंत्रियों के बीच सहमति से होगा।
वहीं, इंदौर में पेंच फंसा है क्योंकि सबसे बड़े दावेदार रमेश मेंदोला को प्रत्याशी चयन की संभागीय समिति में सदस्य बनाया गया है।
खबरों की मानें तो इंदौर से युवा चेहरा और ब्राह्मण वोट बैंक साधने के लिए डॉ. निशांत खरे, उमेश शर्मा और पुष्यमित्र भार्गव का नाम चर्चा में है।
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और वे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नजदीकी हैं। उनका नाम नगर अध्यक्ष पद के लिए भी था, लेकिन ऐन वक्त पर गौरव रणदिवे बाजी मार गए। युवा चेहरे में पुष्यमित्र भार्गव का नाम भी आगे बढ़ा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उनके नाम पर सहमत हो सकते हैं। भार्गव अभी किसी पद पर नहीं हैं।
बहरहाल, अब पार्टी भोपाल-इंदौर से किसको अपना उम्मीदवार बनाती है इसको लेकर हलचल तेज़ हो चली है। कहा जा रहा है कि आज कल में पार्टी नामों की घोषणा कर देगी।