सभी खबरें
BJP विधायक दल के नेता बने फडणवीस
महाराष्ट्र के विधान भवन में आज बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें देवेंद्र फडणवीस को दूसरी बार BJP विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर भी मौजूद रहे. फडणवीस को विधायक दल का नेता चुनने के प्रस्ताव को चंद्रकांत पटेल और सुधीर मुनगंटीवार ने रखा था.
BJP विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फडणवीस ने कहा कि भाजपा शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री भाजपा ही होगा. बता दें कि कल शिवसेना के विधायक दल की बैठक होनी है जिसमे यह उम्मीद की जा रही है कि आदित्य ठाकरे को विधायक दल का नेता चुन लिया जायेगा.