सभी खबरें

पैंट गीली वाली वीडियो को BJP नेता ने बताया गलत, पुलिस पर लगाए आरोप

भोपाल डेस्क: लॉकडाउन तोड़ने वालों पर पुलिस की सख्ती अब उनके मजाक का कारण बन रही है। ऐसा ही हुआ है इंदौर के भाजपा नेता प्रताप सिंह केलवा के साथ। प्रताप सिंह शनिवार को अपने खली भूसी की दूकान में दोस्तों के साथ मजलिस लगाए बैठे थे कि अचानक पुलिस की टीम आ धमकी। पुलिस की टीम देखते ही भाईसाहब के पैंट में पेशाब निकल आया। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हुआ, जान पहचान के लोगों ने भी देखा, खूब बदनामी हुई।

अब पूरे प्रकरण पर भाजपा नेता प्रताप सिंह केलवा का सफाई आया है। प्रताप सिंह ने कहा कि उनके साथ काफी गलत हुआ है। इनका किराने के साथ खली-भूसे का दूकान है। वे पचासी एकड़ जमीन के मालिक हैं। लोगों के बीच अब तक 25 कुंटल आटा के साथ अन्य जरूरी सामान का वितरण कर चुके हैं। शनिवार को भी आवश्यक समानों के निकासी के लिए ही दूकान खोला था लेकिन तब तक पुलिस आ धमकी, शटर पर डंडा मारने लगी, डर से उनके हाथ से पानी का बोतल छूट कर गिर गया जिस कारण पैंट गीली हो गई। बकौल प्रताप सिंह उन्होंने टीआई को मना किया था कि वीडियो मत डालना पर उन्होंने सोशल मीडिया पर डालकर बदनामी कर दी। यह अच्छा नहीं किया गया है उनके साथ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button