"महाराज" फिर थामेंगे पंजा? दिया "बागी" होने का संकेत, बीजेपी खेमे में हड़कंप
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) में बीते कुछ दिनों से हलचल तेज़ हैं। 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले दल बदल का दौर शुरू हो गया हैं। उपचुनाव से पहले बीजेपी (BJP) को दो बड़े झटके लग चुके हैं। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू (Premachand Guddu) और दिग्गज नेता बालेंदु शुक्ला (Balendu Shukla) की घर यानी कांग्रेस (Congress) में वापसी हो गई हैं।
इसी कड़ी में अब बीजेपी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम भी शामिल हो रहा हैं। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीटर अकाउंट (Twitter Account) के प्रोफाइल पर अपनी जानकारी बदल ली हैं। कहा ये भी जा रहा है कि ऐसा करके महाराज ने बागी होने के संकेत दे दिए हैं। कयास लगाया जा रहा है कि वो घर वापसी कर सकते हैं। हालांकि अभी कुक भी कहना ठीक नहीं होगा।
बता दे कि कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद सिंधिया (Scindia) ने अपने ट्वीटर एकाउंट की प्रोफाइल में बीजेपी लीडर (BJP Leader) लिखा था, लेकिन अब फिर उसे बदलकर बीजेपी नेता के स्थान पर समाजसेवी और क्रिकेट प्रेमी (Social Worker, Cricket Lover) लिख लिया हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सिंधिया ने अपनी प्रोफाइल बदली हो। कांग्रेस छोड़ने से पहले भी उन्होंने ऐसा ही करा था।
बरहाल, प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, कि सिंधिया जल्द कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। वहीं, सिंधिया के इस खबर से बीजेपी कुनबे में हलचल तेज़ हैं। जबकि सिंधिया समर्थकों ने इस बात का खंडन किया हैं। फ़िलहाल अब देखना दिलचस्प हो गया है कि आगे की राजनीति में क्या कुछ नया होगा।