ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

बीजेपी नेता ने कांग्रेस के पूर्व MLA को बताया डकैत, कल्याण सिंह ने कही ये बात..

श्योपुर। मध्यप्रदेश में चुनाव के आते ही बयानबाजी का भूचाल आ जाता हैं। एक बार फिर बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर कल्याण सिंह रावत ने विजयपुर के कांग्रेस नेता पर लोगों को डराने धमकाने के लिए चुनाव में डकैत बनने के आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि विजयपुर से पांच बार विधायक रहे कांग्रेस नेता रामनिवास रावत अपने गांव का विकास तक नहीं कर पाए, उन्होंने सिर्फ अपना विकास किया है। अब तक वह लोगों को डरा धमका कर वोट हासिल करते आए हैं लेकिन, अब प्रदेश में शिवराज का राज है। डकैत और बदमाशों से अब किसी को भी डरने की जरूरत नहीं हैं।

डॉ कल्याण सिंह रावत ने बताया कि वह सन 1986 से आरएसएस में सक्रिय सदस्य हैं, वह शिक्षा में पीएचडी किए हुए हैं, राजस्थान के कॉलेज में प्राचार्य पद से सेवानिवृत हुए हैं। अब पिछले सालभर से अपने विजयपुर क्षेत्र के गांव-गांव में घूम कर लोगों की समस्याओं का समाधान और सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विजयपुर के नेता धर्मस्थलों और सीधे-साधे लोगों की जमीनों पर कब्जे करके, लोगों पर झूठे मुकदमें दर्ज करवा कर और डकैत बदमाशों से उन्हें डरा धमका कर अपनी राजनीति करते आ रहे हैं। शिव के राज में उनके इस तरह के कार्य तो अब बंद हो ही जाएंगे क्योंकि, चंबल से डकैतों का नामों निशान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मिटा दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button