ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेसभी खबरें

MP में भाजपा आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही, इसे रोक नहीं सकते तो इस्तीफा दीजिए-कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक युवक ने मृतक के साथी की चप्पल से पिटाई करने का वीडियो सामने आया था। पिटाई करने वाला आरोपी भाजपा युवा मोर्चा का नेता बताया जा रहा है। वहीं जब ये मामला सामने आया तो आरोपी का कहना था कि पीड़ित को सदमे से बाहर लाने के लिए उसने ऐसा किया। मामले की जानकारी लगते ही आरोपी नेता पर एससी एसटी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

वहीं इसी मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि शिवराज सिंह आप यह वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भारतीय जनता पार्टी का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button