अगर वोट नहीं दिए तो मैं आप लोगों की गर्दन मसक दूंगा – भाजपा प्रत्याशी

मध्यप्रदेश/शिवपुरी – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले सोशल मीडिया पर लगातार नेताओं, मंत्रियों एवं विधायकों की वीडियो सामने आ रहीं हैं। जिसमें वो बिना सोचे समझे बयान दे रहे हैं।
ताजा मामला शिवपुरी से सामने आया है जहां करैरा से बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव का एक वीडियो वायरल हुआ हैं। दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र में वोट मांग रहे बीजेपी प्रत्याशी की ज़ुबान फिसल गई। पहले तो उन्होंने शिवराज सिंह चौहान जिंदाबाद, बीजेपी जिंदाबाद।” के नारे लगवाए। बाद में उन्होंने कहा कि अगर इसके वोट नहीं दिए तो मैं आप लोगों की गुदी (गर्दन) मसक दूंगा।
बीजेपी प्रत्याशी के इस बयान की वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहीं हैं। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि द लोकनीति नहीं करता हैं।
इधर, कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि बीजेपी की संस्कृति में ही इस तरह की भाषा का प्रयोग होता हैं। यह प्रत्याशी लोगों की गर्दन दबाने की धमकी देकर लोगों को आतंकित करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि वो इस मुद्दे को चुनाव आयोग की चौखट तक ले जाएगी।