कोविड निरक्षण करने बिना मास्क लगाए पहुंचे भाजपाई, खुद ही उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां।
कोविड निरक्षण करने बिना मास्क लगाए पहुंचे भाजपाई, खुद ही उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां।
मुरैना/प्रियंक केशरवानी:- मध्यप्रदेश के मुरैना में कोरोना के फैलने के बाद अब गाइडलाइन जारी कर दी गई थी लेकिन उसके बाद अब निरीक्षण का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों और छुटभैया नेता अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट ओं का निरीक्षण करने निकल पड़े हैं लेकिन ना तो वह सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हैं, और ना ही मास्क पहनते हैं। जिले में कोरोना 16 गुना अनुपात से बढ़ रहा है। यदि अभी से इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो मुरैना हॉटस्पॉट बन सकता है।
जिला प्रशासन ने मुरैना में कोरोना का इलाज लागू कर दी थी और पुलिस प्रशासन भी रोको टोको अभियान तब करती है जब भीड़-भाड़ कम हो साथ में जिला अस्पताल वह जिले के अन्य अस्पतालों में यह हाल है कि आज भी भीड़ बरकरार रहती है और लोग बेना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बिना ही खुलेआम घूम रहे हैं।
इन सबके बीच ऐसा देखा जा रहा है की भाजपाइयों में वह कांग्रेस के नेताओं में ऑक्सीजन प्लांट व कोरोना संबंधित चीजों का निरीक्षण करने में रुचि दिखा रहे हैं हालांकि यह सामाजिकता के लिहाज से अच्छे संकेत हैं लेकिन इस दौरान यह देखा जा रहा है कि जो लोग अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने घूम रहे हैं वह खुद ही बिना मास्क लगाए और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के आते और जाते हैं अब सवाल यह उठता है की निरीक्षण करता जब स्वयं ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे तो आम जन को इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।