बिहार : बिहार में आज नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है जिसके तहत 31 मंत्री बनाए गए है। 31 मंत्रियो में से सबसे अधिक 16 मंत्री जेडीयू से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं। जबकि, मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जोड़कर कुल 33 लोग अब शामिल हो गए हैं।
यहां जानें किस पार्टी से कौन बना मंत्री
JDU – विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी, शीला मंडल, सुनील कुमार, जयंत राज और जमा खान को मंत्री बनाया गया हैं।
RJD – तेजप्रताप यादव, आलोक मेहता, सुरेन्द्र यादव, रामानंद यादव, ललित यादव, कुमार सर्वजीत, समीर महासेठ, चन्द्रशेखर (यादव), अनीता देवी, जितेन्द्र कुमार राय, सुधाकर सिंह, कार्तिकेय सिंह, इसराइल मंसूरी, शमीम अहमद, सुरेन्द्र राम और शहनवाज आलम कैबिनेट में शामिल है।
Congress – अफाक आलम और मुरारी गौतम हो कैबिनेट में शामिल किया गया हैं.
Hum Party से संतोष सुमन है जबकि, निर्दलीय विधायक सुमित सिंह जो फिर से मंत्री बनाया गया है।
इधर, कम नीतीश ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शाम को ही कैबिनेट की बैठक बुलाई है, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही नई सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो जाएगा।