कांग्रेस सरकार आई तो भोपाल में बनेगा सबसे बड़ा अंबेडकर स्मारक: पूर्व CM कमलनाथ ने की घोषणा

इंदौर। 14 अप्रैल यानि आज डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। जिसमें सभी दल के नेता भीमराव अंम्बेडकर की जयंती मना रहे हैं। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बाबा भीमराव अंबेडकर जन्मस्थली पर पहुंचकर माल्यार्पण कर कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम भोपाल में सबसे बड़ा स्मारक बनाएंगे. आज इतिहास का दिन है. हमारे देश की संस्कृति को जोते हुए बाबा साहेब ने स्वीडन दिया।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि दुख की बात है कि शिवराज ने घोषणा की बाबा साहेब की मूर्ति के नीचे झूठ बोलते है. सिर्फ घोषणा करते है. मैं पुनः बोल रहा हूं हमारी सरकार आएगी तो हम भोपाल में सबसे बड़ा बाबा का स्मारक बनाएँगे।

Exit mobile version