बिग बॉस OTT की शुरुआत आज से : करण जौहर के शो में मलाइका अरोड़ा लगाएंगी हॉटनेस का तड़का

टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉसका 15 वां सीजन दस्तक देने को तैयार है , आज 8 अगस्त से बिग बॉस ओटीटी दर्शकों के बीच आने वाला है। बिग बॉस का ये सीजन 'वूट ऐप' पर शुरू होने जा रहा है। इस बार Bigg Boss OTT को सलमान खान की जगह फिल्म मेकर करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। । नेहा भसीन से लेकर अक्षरा सिंह, करण नाथ से लेकर राकेश बापट जैसे कंटेस्टेंट्स के नाम का भी खुलासा हो चुका हैं। जहां शो से अभी तक कई प्रोमो रिलीज़ किये जा चुके हैं वहीँ इस बार के बिग बॉस हाउस की झलक भी सामने आ चुकी है
सभी दर्शक वूट एप पर बिग बॉस ओटीटी को एक्सक्लूसिव देख सकते हैं। एप पर शो का प्रीमियर एपिसोड यानी पहला एपिसोड 8 अगस्त को रात 8 बजे शुरू होगा। ऐसे ही हर रविवार को वूट ऐप पर 8 बजे ही टेलिकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा सोमवार से शनिवार तक यह शो शाम के 7 बजे से 8 बजे तक टेलीकास्ट किया जायेगा। इतना ही नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस ओटीटी का 24×7 फीड देखा जा सकता है। जबकि हर दिन शाम 7 बजे से 8 बजे तक एक रेकॉर्डेड स्पेशल एपिसोड देखने का मौका मिलेगा। बता दें कि यह शो 6 हफ्ते तक ओटीटी पर चलेगा, जिसके बाद टीवी पर बिग बॉस 15 शुरू होगा।जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे। जो कि सितम्बर के आखिरी हफ्ते में टीवी पर ऑन-एयर होगा।
शो के प्रोमो में मलाइका अरोड़ा भी अपने जलवे बिखेरती नज़र आएंगी और स्टेज पर आग लगाने को पूरी तरह तैयार हैं | सूत्रों के मुताबिक इस बार बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सेहजपाल, राकेश बापट, उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह, जीशान खान, नेहा मलिक, मिलिंद गाबा और पवित्रा लक्ष्मी जैसे सितारे हिस्सा ले रहे हैं।