सभी खबरें

राजभवन में बड़ी लापरवाही उजागर : शपथ लेने के लिए मंगूभाई पटेल को चढ़ना पड़ी सीढ़ियां, ऑडिटाेरियम की लिफ्ट और एसी प्लांट था ख़राब

मध्यप्रदेश/भोपाल : गुरुवार को मंगूभाई पटेल ने मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में था। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे। अब इस शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी लापरवाही उजागर हुई हैं। 

बताया जा रहा है कि दो साल पहले तैयार हुए ऑडिटोरियम की लिफ्ट खराब थी, जिसके चलते 77 साल के मंगूभाई पटेल को सीढ़ियों से चढ़कर जाना पड़ा। 
सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने से कुछ देर पहले ऑडिटोरियम की लिफ्ट खराब होने की जानकारी राज्यपाल को प्रमुख सचिव डीपी आहूजा ने दी। उन्हें बताया गया कि लिफ्ट खराब होने के कारण ऑडिटाेरियम में सीढ़ियों से जाना पड़ेगा, जिस पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं।

इतना ही नहीं, ऑडिटोरियम के एसी प्लांट को कार्यक्रम से पहले आधी रात को सुधारा गया। वह भी पूरी तरह से काम नहीं कर रहा था। बताया जा रहा है कि PWD के इंजीनियरों ने एसी प्लांट को सुधारने का काम बुधवार देर शाम शुरू किया। इस दौरान पता चला है कि प्लांट के बेल्ट टूटे थे, जिसे आधी रात तक बदला गया। जब टेस्टिंग की गई तो ऑडिटोरियम का तापमान सामान्य हो गया था। कोरोना प्राेटोकॉल के तहत यहां करीब 100 लोग ही मौजूद रहे, इसलिए लापरवाही पर पर्दा पड़ा रहा। 

बता दे कि यह स्थिति तब है, जब PWD के विद्युत सेक्शन के SDO और सब इंजीनियर की राजभवन में तैनाती हैं। लिफ्ट खराब होने और एसी प्लांट बंद होने की जानकारी राजभवन ने विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई और ईएनसी (इंजीनयर-इन-चीफ) अखिलेश अग्रवाल को दी। सूत्रों के मुताबिक राजभवन में मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एसडीओ दिनेश कुशवाहा और सब इंजीनियर हेमंत झारिया के पास थी। बताया जाता है कि दोनों इंजीनियर सीएम हाउस में भी तैनात थे। एसडीओ कुशवाहा को लापरवाही के चलते यहां से हटा दिया गया था। उनके स्थान पर एएस चौहान को SDO बनाया गया। हालांकि, कुशवाहा ने चार्ज नहीं छोड़ा।

राजभवन सूत्रों ने बताया कि नव नियुक्त राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह तय होने के बाद जब PWD के सीनियर इंजीनियर व्यवस्थाएं चेक करने पहुंचे तो पता चला कि जिस ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होना है, उसकी लिफ्ट खराब हैं। एसी प्लांट बंद पड़ा हैं। जिसके बाद आनन फानन में इसको दुरुस्त कराया गया, इस दौरान लिफ्ट ख़राब ही रहीं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button