ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चीता प्रोजेक्ट पर बड़ी बैठक हुई। जिसमे MP और UP के कई वन अफसर के साथ कमिश्नर और DFO भी शामिल हुए। बैठक में कूनो सेंचुरी में चीतों के आबादी बाढ़ने पर भी जोर दिया जा रहा है। सालभर के अंदर सभी चीतों को बाड़े से जंगल मे रिलीज़ करने का प्लान तैयार किया जा रहा है।
बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर के साथ ही उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र के जंगलों में चीता अवेयरनेस कार्यक्रम होंगे। साथ ही लोगों को चीतों के प्रति सतर्क, संवेदनशील और जागरूक करने प्रोग्राम किए जाएंगे।