जबलपुर प्रशासन का बड़ा निर्णय: जिले के सभी शासकीय-निजी अस्पतालों में बनेंगे फीवर क्लीनिक और आइसोलेशन वार्ड

मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) -: जिले के सभी शासकीय और निजी अस्पतालों में फीवर क्लीनिक खोलने के साथ आइसोलेशन वार्ड भी बनाए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय किया है । कलेक्टर भरत यादव(Bharat yadav) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि 50 बेड कि क्षमता वाले अस्पतालों में पांच और 100 बेड कि क्षमता वाले अस्पतालों में 10 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए। निजी अस्पतालों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी फीवर क्लीनिक खोलने का भी निर्णय लिया गया है।
प्रशासन की निजी अस्पताल और आईएमए(IMA) पदाधिकारियों के साथ बैठक में निर्णय
कलेक्टर ने बताया कि फीवर क्लीनिक में में सामान्य बीमारियों के साथ सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार पीडि़तों का इलाज होगा। चिकित्सकों की सलाह पर कोविड-19 (Covid) टेस्ट के लिए सैम्पल भी लिए जाएंगे। फीवर क्लीनिक को क्वारंटीन सेंटर, कोविड केयर सेंटर और डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल से भी लिंक किया जाएगा। निजी अस्पतालों के फीवर क्लीनिक में आने वाले मरीजों की जानकारी सीएमएचओ(CMHO) कार्यालय को देनी होगी।
सामान्य बीमारियों का भी होगा इलाज
कलेक्टर ने कहा कि निजी और शासकीय अस्पतालों में सभी सामान्य बीमारियों का इलाज व सर्जरी होगी। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित(Harsh dikshit), सीएमएचओ डॉ. मनीष मिश्रा(Dr.Manish mishra) डॉ. जितेंद्र जामदार(Dr.Jitendra jamadar), डॉ. राजेश धीरावाणी(Dr.Rajesh dhirawani), डॉ. पीके पांसे(Dr.PK panse)ये सभी उपस्थित थे।