ममता बनर्जी कैबिनेट में बदलाव, बाबुल सुप्रियो को बनाया गया कैबिनेट मंत्री
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट में किया बदलाव, भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में आए बाबुल सुप्रिया बने कैबिनेट मंत्री

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में कैबिनेट में फेरबदल किया है। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के राज्य में सत्ता आने के बाद 5 नए चेहरों के साथ 9 ने आज दोपहर मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। दरअसल, कथित मनी लांड्रिंग मामले को लेकर मुख्य मंत्री के करीबी पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के कुछ दिनों के बाद यह फेरबदल का निर्णय लिया गया है।
भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में आए बाबुल सुप्रिया को भी मंत्री बनाया गया है। बाबुल सुप्रियो विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद पिछले साल भाजपा का दामन छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में सम्मिलित हुए हैं।
बता दें कि बाबुल सुप्रियो के अलावा स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा और प्रदीप मजूमदार को भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर चयन किया गया है। वहीं, 4 जूनियर मंत्रियों के तौर पर बिरभा हंसदा, बिप्लब रॉयचौधरी, ताजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन द्वारा भी शपथ ग्रहण की गई है।
बता दें कि मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए पार्थ चटर्जी के पास उद्योग, वाणिज्य समेत 5 विभागों का प्रभार था। मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार के दिन कैबिनेट में बदलाव के संकेत दिए थे और कहा था कि कई विभाग बिना मंत्रियों के काम कर रहे हैं। उनका कहना था कि बंगाल में 7 नए जिले बनाए जाएंगे, जिसके बाद जिलों की कुल संख्या में वृद्धि होकर 30 हो जाएगी।