CM शिवराज का बड़ा ऐलान, जुलाई-अगस्त और सितंबर में होगा ये काम
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेगुरुवार को भोपाल में कोविड 19 वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया।
शुभारंभ के दौरान सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने पहला और दूसरा डोज़ लगवाने में देश में रिकार्ड स्थापित किया था। इसी तरह अब बूस्टर डोज़ लगवाने के इस अभियान को भी सफल बनाने में नागरिक सक्रिय भागीदारी निभाएं।
जिन व्यक्तियों को दोनों डोज़ लगे हुए 6 माह हो चुके हैं उन्हें बूस्टर डोज़ लगवाने की पात्रता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बूस्टर डोज़ लगाए जाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की गई है।
सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा की – हमने तय किया है कि आगामी 27 जुलाई को, 3, 17 व 31 अगस्त को और 14 एवं 28 सितंबर को जनभागीदारी से कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा।
वहीं, सीएम ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भी यह अपील की आपके कार्य क्षेत्र में एक भी पात्र व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन के नहीं रहना चाहिए। हम सबके प्रयास से ही इस ध्येय की प्राप्ति होगी।