UP के हाथरस में बड़ा हादसा : MP के 7 कांवड़ियों को एक डंपर ने रौंदा, 6 की मौत, CM ने जताया दुःख
उत्तर प्रदेश : उत्तरप्रदेश के हाथरस से बड़ी खबर सामने आई है जहां मध्यप्रदेश के 7 कांवड़ियों को एक डंपर ने रौंद दिया। घटना शुक्रवार देर रात सवा दो बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में 5 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ा। जबकि, हादसे में 1 घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर लौट रहे थे।
वहीं, इस घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी दुःख जताया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा की – उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना में ग्वालियर के कांवड़ियों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि! ।। ॐ शांति।।
जबकि, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 6 कांवड़ियों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए।
क्या है पूरा मामला
मौके पर मौजूद एक कांवड़िये ने बताया कि हम एक ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी ड्राइवर ने डंपर चढ़ा दिया। हादसा हाथरस में कोतवाली सादाबाद बढ़ार चौराहे पर हुआ। मृतक कांवड़िये ग्वालियर के उटीला थाना इलाके के बांगीपुरा गांव के रहने वाले थे।
वहीं, आगरा जोन के ADG राजीव कृष्ण ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भाग निकला। 42 लोगों का जत्था एक साथ गंगाजल लेकर जा रहा था।
इधर, हाथरस DM रमेश रंजन ने सभी मृतक कांवड़ियों के परिजन को 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है।