सभी खबरें

भोपाल : रेमडेसिविर इंजेक्शन के बाद अब इस टेबलेट की चोरी, कोरियर से गायब हुआ एक कार्टून, कीमत 1 लाख 11 हजार…

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। वहीं, जीवनरक्षक माने जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी थमने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच भोपाल से चौका देने वाला मामला सामने आया हैं। भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी होने के बाद अब फेबीफ्लू टेबलेट की चोरी होने का बड़ा मामला सामने आया हैं।

जानकारी के मुताबिक, दवा व्यापारी नयन गुप्ता ने पुलिस को लिखित में शिकायत की है कि 26 अप्रैल को इंदौर के एसबी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स से फेबीफ्लू टेबलेट की 400 और 800mg दवा के सात कार्टून बुक किए गए थे।

जिसकी डिलीवरी 27 अप्रैल को मधुर कुरियर, भोपाल के कबाड़खाना कार्यालय में होनी थी। जब मैं दवाइयों को लेने मधुर कोरियर के ऑफिस पहुंचा तो मुझे सात की जगह सिर्फ 6 कार्टून दिए गए।

उन्होंने बताया कि इन दवाओं को इंदौर से भोपाल पहुंचाने की जिम्मा मधुर कुरियर कंपनी पर था। वहीं, कुरियर में बैठे कर्मचारियों ने बताया कि आपका एक कार्टून रास्ते में चोरी हो गया हैं। इस कार्टून में 800mg दवाई की 60 स्ट्रिप थी जिनकी खरीदी कीमत करीब 1 लाख 11 हजार रुपए हैं।

व्यापारी ने पुलिस से कहा कि चोरी की गई दवाइयों को ढूंढने के साथ मधुर कोरियर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button