सभी खबरें
भोपाल :- आज दोबारा से बैन के बाद कराए जा रहे SSC CHSL के एग्जाम
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- खबर आयी थी कि कल सरकार के निर्देश के खिलाफ होकर SSC CHSL के एग्जाम आयोजित कराए गए जिसके बाद “द लोकनीति” की टीम ने इसे उजागर किया था। पर आज फिर से यानि सरकार के बैन लगाने के बाद दोबारा से SSC CHSL के एग्जाम कराए गए हैं। आदमपुर गांव में SSC CHSL के एग्जाम का आयोजन किया गया।
इस एग्जाम में बाहरी राज्यों से भी परीक्षार्थी आए।
महाराष्ट्र और राजस्थान से परीक्षार्थी भोपाल SSC CHSL का एग्जाम देने पहुंचे हैं। लगातार कोरोना के प्रकोप से बचाव के प्रयास किए जा रहे यहीं पर इसी बीच ऐसी धांधली सामने आई है।
एक तरफ सरकार कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर चुकी है तो दूसरी तरफ चुप छुपकर परीक्षा आयोजित करने का यह मामला सामने आया है।