सभी खबरें

सीधी में 10 जनवरी को आयोजन होगा विशाल रक्त दान शिविर

 द लोकनीति के लिए : सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट

श्री सॉई महाविद्यालय करौंदिया में शुक्रवार 10 जनवरी को सुबह 11बजे से विशाल रक्त दान शिविर  एवं स्नेह समारोह का आयोजन किया गया है।उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवीन्द्र कुमार चौधरी कलेक्टर, विशिष्ट
अतिथि बी.एल. बेलवंशी पुलिस अधीक्षक, बृजेन्द्र झा डी.एफ.ओ. फारेस्ट डिपार्टमेन्ट, डॉ.एस.बी.खरे सिविल सर्जन जिला चिकित्सायल, डॉ.ए.आर सिंह प्राचार्य सं.गॉ.महाविद्यालय, अधिवक्ता चन्द्रमोहन गुप्त वरिष्ट समाजसेवी
रहेगें |  वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व  म.प्र.मंत्री.कमलेश्चर प्रसाद द्विवेदी   करेगें। श्री सॉई महाविद्यालय की संचालिका  रचना मिश्राने बताया कि उक्त कार्यक्रम इंजी. आशीष मिश्रा संरक्षक आशुतोष  जन कल्याण समिति के बैनर
तले आयोजित किया जा रहा है| जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें एवं गुरूजनों सहित  स्टाफ द्वारा लगभग 50 लोगों  से अधिक व्यक्तियों द्वारा स्वैच्छिक रक्त दान किया जा रहा है | जिससे किसी जरूरत मंद के जीवन की रक्षा हो सके। संरक्षक  मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2019-20 में जिन छात्र -छात्राओं  के लिए महाविद्यालय का नाम पुरे जिले में रोशन किया है वैसे छात्र-छात्राओं             
 ,महाविद्यालय  सम्मानित करने का विचार कर  रही है | रक्त  दान शिविर से  आम जन मानस में रक्त दान के प्रति
जागरूकता लाने की मंशा से छात्र छात्राओं द्वारा अभिनय, कला प्रदर्शन की थीम पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button