सभी खबरें

भोपाल : शूद्रों पर विवादित बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा ने दी सफाई, मैं इस देश के लिए बनी हूं

भोपाल : शूद्रों पर विवादित बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा ने दी सफाई, मैं इस देश के लिए बनी हूं

भोपाल/राजकमल पांडे। साध्वी अपनें बयानों के लेकर आए दिन अखबार व चैनलों की शोभा बढ़ाती रहती हैं, अब साध्वी जानबूझ कर विवादित बयान देती हैं या फिर प्रज्ञा को राजनीतिक समझ नहीं है. बहरहाल राजनीति में प्रवेश के पूर्व नेताओं जो चाख तरासी होती है शायद वह भाजपा में ऐसे मनाही शायद आए दिन नेताओं के विवादित बयान सोशल मीडिया से लेका अखबार, चैनलों में छाए रहते हैं. विवादित बयानों के लिए चर्चित नाम साध्वी प्रज्ञा भोपाल की सांसद हैं बावजूद इसके वह अक्सर अपनी पद की गरिमा भूल जाती हैं और अनाप-शनाप बयान देकर खुद को राष्ट्रीयवादी होने का परिचय देती हैं. तब उन्होंने कहा था कि ब्राह्मण को ब्राह्मण कह दो उन्हें बुरा नहीं लगता. क्षत्रिय को छत्रिय कह दो उसे बुरा नहीं लगता. वैश्य को वैश्य कह दो उसे बुरा नहीं लगता, लेकिन शूद्र को शूद्र कहो दो बुरा लग जाता है. क्यों? क्योंकि आज के लोग समझ नहीं पाते. मैंने आगे कहा था कि जो राष्ट्र की रक्षा का कार्य करे, वह क्षत्रिय है और जो शराब पीकर पत्नी को पीटे, धर्म ध्वज, भगवा और हिंदुत्व का अपमान करते हैं, वह ना हिंदू हो सकता है और ना क्षत्रिय हो सकते हैं। यह बात उन्होंने राजपूत ग्राम पंचायत मध्य प्रदेश के बैनर तले (बेटी बचाओ आत्मा को बनाओ) समाज के भवन में आयोजित कार्यक्रम में कही। और कहा मेरी हर बात को कमियां निकाल कर दिखाया जाता है। मैं इस देश के लिए बनी हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button