सभी खबरें

भोपाल : 17 करोड़ रुपए में आवारा कुत्तों की हुई नशबंदी, विधानसभा में उठा मुद्दा

भोपाल/राजकमल पांडे। इस बार विधानसभा में बहुत ह8 चौकाने वाला खुलासा हुआ है। प्रदेश में अवारा कुत्तों की नसबंदी का मामला मंगलवार को विधानसभा में गूंजा। और इसको लेकर बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ? इसको लेकर सरकार क्या रही है ? जिस पर नगरीय प्रशासन ने चौंकाने वाला जवाब दिया, जिसे सुनकर के सदन में बैठे सदस्य हैरान रह गए। नगरीय प्रशासन ने अपने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के 5 बड़े शहरों में पिछले पांच साल में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए नसबंदी पर 17 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है ? जिस पर सवाल उठाते हुए बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि सरकार द्वारा कुत्तों की नशबंदी की जिम्मेदारी एनजीओ को दी गई है. जोकि सवालों के घेरे में हैं. 
यशपाल सिसोदिया ने कहा कि इनमें दो एनजीओ हैदराबाद और भोपाल के हैं, लेकिन इसके बावजूद भी नसबंदी का अभियान कहीं चलता नजर नहीं आता है। ऐसे में करोड़ों रुपये खर्च होने पर सवाल उठ रहे हैं ? इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
आवारा कुत्तों की नशाबंदी में खर्च हुए इतने रुपए
1- इंदौर में 1 लाख 6 हजार कुत्तों की नसबंदी पर 7 करोड़ 46 लाख रुपए खर्च हुए
2- भोपाल में 1 लाख 4 हजार कुत्तों की नसबंदी पर 6 करोड़ 76 लाख खर्च हुए
जबलपुर में 31 हजार 385 कुत्तों की नसबंदी पर 1 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च हुए
3- उज्जैन में 9000 कुत्तों की नसबंदी पर 50 लाख रुपए खर्च हुए
4- ग्वालियर में 13277 कुत्तों की नसबंदी पर 53 लाखों रुपए खर्च हुए

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button