सभी खबरें

भोपाल : पेट्रोल-डीज़ल महंगा होने से CNG की तरफ बढ़े लोग, तो उसके भी दामों में आया उछाल, 13 रुपए तक हुआ इज़ाफ़ा

भोपाल : पिछले कुछ महीनों में राजधानी भोपाल में भले ही सीएनजी के रेट काफी बढ़े। फिर भी यह पेट्रोल-डीजल से सस्ती है। ऐसे में लोगों का रूझान अब सीएनजी गाड़ियों की तरफ बढ़ा है। इसके चलते सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों की बिक्री भी बढ़ गई हैं, लेकिन अब सीएनजी के रेट भी पेट्रोल-डीजल के भाव की तरह बढ़ने लगे हैं।

बता दे कि सीएनजी के रेट पिछले पांच महीने से तेजी से बढ़े हैं। दिसंबर 2021 में सीएनजी 70 रुपए प्रतिकिलो में मिल रही थी। यह रेट जनवरी में 73 रुपए हो गए। फरवरी और मार्च में रेट 77 रुपए प्रतिकिलो थे, जबकि अप्रैल में रेट बढ़कर 83 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच चुके हैं। पांच महीने में करीब 13 रुपए बढ़ चुके हैं, जो पेट्रोल-डीजल में हुई वृद्धि से भी अधिक है।

बता दे कि पेट्रोल-डीजल के रेट आसमान छू रहे हैं। भोपाल में अभी पेट्रोल 118.14 रुपए और डीजल के रेट 101.16 रुपए प्रति लीटर है। पिछले डेढ़ महीने में इसके रेट भी तेजी से बढ़े हैं। 

इससे पहले 4 नवंबर को केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी बड़ी राहत दी थी। इसके बाद रेट घट गए थे, लेकिन 15 मार्च के बाद रेट में फिर से बढ़ोतरी हो गई। जिससे दोनों पर एवरेज 11 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई। ज्ञात हो कि 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल 118.83 रुपए और डीजल 107.90 रुपए में मिल रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button