Bhopal : Eco Tourism Nursery in Kerwa : अगर ले गए प्लास्टिक में खाना तो चुकाना पड़ेगा जुर्माना
भोपाल : केरवा स्थित ईको टूरिज्म नर्सरी यहां पाॅलिथीन और प्लास्टिक ले जाना प्रतिबंधित है। हर रोज यहां कई लोग पिकनिक मनाने आते हैं। अक्सर पर्यटक खाना खाकर प्लास्टिक की प्लेट यहां पर फेंक देते हैं। इसके बाद यहां मौजूद वन्य प्राणी इस जूठन को खाने के साथ-साथ प्लास्टिक की प्लेट भी खा जाते हैं। ऐसे में इनका स्वास्थ्य प्रभावित होता है। कई बार तो इससे उनकी जान भी चली जाती है।
पर्यटकों की इस लापरवाही का खामियाजा वन्य प्राणियों को भुगतना पड़ता है। ऐसी कई शिकायतें वनविभाग के पास पहुंची है।
ऐसे मामलों में वन विभाग अब तक सिर्फ समझाइश ही देता रहा है, लेकिन अब पर्यटकों पर 500 से 2000 रुपए वसूलेगा।
कई बार मिली शिकायत…. लेकिन अब जाकर होगी कार्रवाई, वन विहार पहले से ही वसूल रहा है जुर्माना
केरवा के आसपास बाघ, तेंदुआ के अलावा बहुतायत में बंदर भी हैं। ईकाे टूरिज्म की प्रभारी दीपिका मिंज ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही है कि पर्यटक पिकनिक मनाने के बाद प्लास्टिक के पैकेट डस्टबिन के बाहर फेंक देते हैं। इससे वहां विचरण कर रहे वन्य प्राणी जूठे खाने काे खाने पहुंच जाते हैं। जिससे वन्यप्राणियाें अाैर वहां के पर्यावरण काे नुकसान पहुंच रहा है। डीएफअाे एचएस मिश्रा ने बताया कि यदि कोई पर्यटक प्लास्टिक में खाना पैक करके लाएगा तो उस खाने के पैकेेट को नर्सरी के मुख्य गेट पर ही जमा कर लिया जाएगा। इसके बाद भी यदि कोई इन निर्देशों का उल्लंघन करते मिला ताे उसके खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाए।
यहां अब तक 36 पर्यटकों पर कार्रवाई
वन्य प्राणियाें काे कुछ भी खिलाने,प्लास्टिक के पैकेट में भाेजन करते हुए काेई पर्यटक पकड़ा जाता है ताे वन विहार प्रबंधन उसके खिलाफ जुर्माना लगाकर दंड देता है। वन विहार अभी तक 36 पर्यटकाें काे कार्रवाई कर चुका है।