प्रदेश के 22 संक्रमित जिलों के 564 संक्रमित क्षेत्रों को पूरी तरह किया गया सील,सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए यह निर्देश
भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:- सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति पर प्रभावी रूप से अमल किया जाए.
प्रदेश के 22 संक्रमित जिलों के 564 संक्रमित क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज ने यह कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर कोई भी व्यक्ति आवागमन ना कर सके. साथ ही साथ ड्रोन से निगरानी रखी जाए और लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एफ आई आर दर्ज की जाए.
शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की बिल्कुल कमी नहीं होनी चाहिए. कहीं भी सप्लाई चैन टूटे नहीं. हॉटस्पॉट क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि किसी को भी इस महामारी के दौरान मुसीबत ना झेलनी पड़े.