भोपाल : फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुआ धमाका, चार लोग हुए घायल
भोपाल : फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुआ धमाका, चार लोग हुए घायल
भोपाल/ राजकमल पांडे। राजधानी भोपाल स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से जोर का धमाका हुआ। फैक्ट्री ''टेस्ट एंड टेस्ट'' नाम की फैक्ट्री है जो कि ‘‘टमाटर सॉस'' बनाने की फैक्ट्री’’ थी। जिसमे बॉयलर फटने कि सूचना है। यह फैक्ट्री सूखी सेवनिया थाने की है, और यह घटना तब हुआ जब फैक्ट्री के कर्मचारी लंच पर थे और बाहर घूम रहे थे। मगर फैक्ट्री के रास्ते से गुजर रहीं दो महिलाएं थी जिनके साथ एक 6 साल का और एक 2 साल का बच्चा था व दो लड़की भी हैं जो कि धमाके से घायल हुए हैं। जिनका इलाज नजदीकी के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। भोपाल के सैय्यद सेमरा स्थित ‘टेस्ट इन टेस्ट’ नाम से टमाटर सॉस बनाने की फैक्ट्री है। गुरुवार दोपहर को तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। धमाका इतना भयानक था कि फैक्ट्री में लगे हुए टिन के शेड के परखच्चे उड़ गए और बॉयलर के टुकड़े बाहर फेका गए।