सीएम शिवराज के स्वास्थ्य आग्रह में पहुंचे कांग्रेस विधायक, की वैक्सीन के खत्म होने की शिकायत
सीएम शिवराज के स्वास्थ्य आग्रह में पहुंचे कांग्रेस विधायक, की वैक्सीन के खत्म होने की शिकायत
भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले चरम पर पहुंचते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3398 नए मामले सामने आए हैं तो वही 15 लोगों की मौत हो गई है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी भोपाल में कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य आग्रह कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य आग्रह में चाचौड़ा के कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ज्ञापन लेकर पहुंच गए.
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कोरोना वैक्सीन के खत्म हो जाने की बात बताई है. इसके साथ ही क्षेत्र में पानी की समस्याओं की जानकारी भी दी है.
लक्ष्मण सिंह ने अपने ज्ञापन में लिखा कि जैसा कि सभी को विदित है गर्मी इस वर्ष विकराल रूप ले कर आ रही है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में जल संकट और विशेषकर पेयजल पूर्ति की समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तर पर इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है.
एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां स्वास्थ्य आगह कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ लक्ष्मण सिंह ज्ञापन लेकर पहुंच गए. ज्ञापन देने के बाद विधायक लक्ष्मण सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमें आश्वासन दिया है जल्दी ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा.