भोपाल: वन विहार में हुई जानवरों की गिनती: प्रबंधन ने जारी की रिपोर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित नेशनल पार्क वन विहार में जानवरों की गिनती हुई। जिसके तहत पार्क में कुल 121 जानवर बाड़े में है, जबकि 1383 जानवर खुले में घूम रहे हैं। जानवरों की संख्या की ताजा रिपोर्ट वन विहार प्रबंधन ने जारी की है। जारी आंकड़े इस प्रकार है।

स्थित नेशनल पार्क वन विहार में सिंह, बाघ, सफेद बाघ, तेंदुआ, भालू, लकड़बग्गा, मगरमच्छ, गौर (बायसन), पहाड़ी कछुए, जलीय कछुए और घड़ियाल हैं। इसी तरह पार्क में तेंदुआ और अफ्रीकन कछुए अभी क्वारेंटाइन में है। साथ ही पार्क में खुले में घूमने वाले जानवारों में चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सूअर, मोर, सियार, लंगूर, काला हिरण, चौसिंगा, सेही, बारहसिंगा, जंगली बिल्ली, चिंकारा, पेंगोलिन, कुल 3 सिंह ,12 बाघ, एक सफेद बाघ, 10 तेंदुए, 20 भालू, 478 चीतल, 382 सांभर, 114 मोर है। 2017 में खुले में घूमने वाले जानवरों की संख्या 1149 थी जो 2021 में बढ़कर 1429 पहुंच गई थी। 2022 में हुई गणना में इनकी संख्या बढ़ गई और यह 1652 तक पहुंच गई है।

Exit mobile version