सभी खबरें

भोपाल : सरकार के खिलाफ संविदा स्वास्थ्य कर्मी करेंगे प्रदर्शन, यह है वजह

 

भोपाल : सरकार के खिलाफ संविदा स्वास्थ्य कर्मी करेंगे प्रदर्शन, यह है वजह

भोपाल/ राजकमल पांडे। प्रदेश सरकार के रवैये के चलते आए दिन किसी न किसी संस्था, यूनियन, कर्मचारी, विभाग सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले ही रहते हैं। और अब प्रदेश मे स्वास्थ्यकर्मी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने आज पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी है। संविदा बेसिस पर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी सरकार से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी थी, बावजूद इसके सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों की चेतावनी को गंभीरता से नही लिया। प्रदर्शन को लेकर स्वास्थ्यकर्मी राजधानी में जमा हो रहे हैं। सभी स्वास्थ्यकर्मी सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सामने प्रदर्शन करेंगे। व साथ ही स्वास्थ्यकर्मी सभी अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ भी करेंगे।

नेहरू मैदान से निकाला जाएगा काफिला
बता दें कि संविदा बेसिस पर काम करने वाले 19 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी लंबे समय से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं। साथ ही इनकी मांग है कि 2018 से शुरू हुई संविदानीति भी लागू की जाए। इन कर्मचारियों द्वारा पहले भी प्रदर्शन किया जा चुका है। हालांकि सरकार की तरफ से इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। प्रदेश भर से संविदा बेसिस पर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी आज भोपाल पहुंचे हैं। यहां नेहरू मैदान से लेकर एनएचएम तक यह काफिला निकाला जाएगा। यहां सभी प्रदर्शनकारी धरना देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button