भोपाल : चिरायु अस्पताल पर कमलनाथ ने लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अभी थमती हुई नज़र नहीं आ रहीं हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। साथ ही साथ प्रदेश में कोरोना आए दिन नए नए रिकॉर्ड बना रहा हैं।
वहीं, कोरोना के कहर के बीच अब नेताओं के निधन की खबरें लगातार सामने आ रहीं हैं। कोरोना के कारण अब तक कई नेता, मंत्री, विधयाक अपनी जान गंवा चुके हैं।
बता दे कि मंगलवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का कोरोना से निधन हो गया। कांग्रेस विधायक को पहले भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन यहां हालात में सुधार ना होने के चलते उन्हें आनन-फानन में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया था, जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
उनके निधन पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चिरायु अस्पताल प्रबंधन पर विधायक गोवर्धन दांगी का सही इलाज न करने का आरोप लगाए।
कमलनाथ ने कहा कि जब उनको दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनकी स्थिति बहुत बिगड़ गई थी और खुद दिल्ली अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि यह कैसा इलाज हुआ विधायक की स्थिति किस हालत में पहुंच गई।
ये पहला मौका नहीं है जब कमलनाथ ने चिरायु अस्पताल को अपने निशाने पर लिया हो। इस से पहले भी वो चिरायु अस्पताल की व्यवस्था को लेकर हमला बोल चुके हैं।