सभी खबरें

शिवराज सरकार के नियम ”जनता" के लिए कुछ "भाजपा नेताओं" के लिए कुछ, पाबंदियों के बीच "भाजपा" नेता ने मनाया बर्थडे..

  • शिवराज सरकार के नेता BS Bajpai ने उड़ाई कोरोना के नियमों की धज्जियां
  •  जगह बदल-बदलकर मना रहे जन्मदिन
  •  विधायक रामेश्वर शर्मा भी रहे मौजूद 

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना का कहर चरम पर पहुंचता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा(BJP) के नेता की नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए तस्वीर सामने आई है.

शुक्रवार रात को कोलार(Kolar) में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बीएस बाजपेई(BS Bajpai)ने दो स्थानों पर अपना जन्मदिन मनाया. पहले बीमा कुंज पर जन्मदिन का आयोजन किया गया और उसके बाद नयापुरा में वैभव मैरिज गार्डन के पास यह पूरा कार्यक्रम रखा गया दोनों ही जगह पर विधायक रामेश्वर शर्मा मौजूद थे.

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान ना तो इन नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया और ना ही सभी लोगों ने मास्क लगाया. इस मामले को लेकर जब बीएस बाजपेई पर सवाल खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि दोनों जगह पर 50 से ज्यादा लोग नहीं थे.हमने मास्क भी वितरित किए और पुलिस भी लोगों को आने से रोक रही थी. विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वे बहुत कम देर के लिए कार्यक्रम में आए थे और मास्क भी लगाया था.लेकिन अब उन्होंने कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम ना करने के निर्देश दिए हैं.

 जनता के लिए नाइट कर्फ्यू का समय बदला और जनप्रतिनिधि उड़ा रहे नियमों की धज्जियां :-

एक तरफ जहां नाइट कर्फ्यू का समय बदलकर 10:00 बजे से रात 9:00 बजे कर दिया गया है तो वही भारतीय जनता पार्टी के ही कार्यकर्ता नियमों की धज्जियां उड़ाते साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. सरकार जनता पर नियम पर नियम लागू किए जा रही है पर उन्हीं के नेता कार्यकर्ता उनकी हर बात को अनसुनी कर रहे हैं.

 खुद बर्थडे पार्टी में शामिल हुए विधायक और अब दे रहे निर्देश 

 रामेश्वर शर्मा(Rameshwar Sharma) जो खुद कार्यक्रम में पहुंचे और इसी कार्यक्रम में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई वह अब लोगों को निर्देश दे रहे हैं कि सार्वजनिक कार्यक्रम ना किया जाए।

 अब ऐसे में जनता को क्या सीख मिल रही है?

बड़ा सवाल उठता है, दूध डेरिया सब्जी की दुकानें इत्यादि बंद कर दिए जा रहे हैं पर यह नेता जगह बदल बदल के अपना बर्थडे मना रहे हैं.

 क्या इस कार्यक्रम में नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई??

 जाहिर सी बात है नहीं की गई होगी. क्योंकि यह कार्यकर्ता सरकार के कार्यकर्ता हैं. और खुद विधायक रामेश्वर शर्मा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

लॉकडाउन से नाइट कर्फ्यू से लोगों के सामने मुश्किलें आ रही हैं. व्यापारियों को जल्दी दुकानें बंद कर देनी पड़ती है. जिसकी वजह से व्यापारी संगठन ने बताया कि उन्हें काफी घाटा हो रहा है. पर फिर भी लोग सभी नियमों का पालन कर रहे हैं लेकिन यह नेता कार्यकर्ता नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

 जाने इस भाजपा सरकार में ऐसे नियम क्यों है. जनता के लिए कुछ और जनप्रतिनिधि के लिए कुछ……

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button