मध्य प्रदेश बना "जंगल राज",इंदौर में शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या..
इंदौर:- शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू की गोली मार कर दी गई हत्या
इंदौर/ गरिमा श्रीवास्तव– शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रमेश साहू का खंडवा रोड पर ढाबा था. पत्नी ने पूरे घटनाक्रम को बयां करते हुए बताया कि रात 1:00 बजे तीन युवक आए, मुझे और हमारी बेटी को पीटा और पर लूटपाट को अंजाम दिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी.
यह हादसा तेजाजी नगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुआ. रमेश साहू उमरीखेड़ा में ओम साईं राम नाम से ढाबा और रेस्टोरेंट चलाते थे. अपने परिवार के साथ रमेश साहू यहीं पर रहते थे..
परिजनों का कहना है कि हत्या की मुख्य वजह लूट है. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या लूट और रंजिश के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है.
पत्नी गीता ने पूरी जानकारी पुलिस को देते हुए बताया कि रात 1:00 बजे करीब दरवाजे के पास कुछ आहट हुई जिसके बाद मैंने दरवाजा खोला तो तीन युवक सामने खड़े थे. इसके बाद वह सीधा घर में घुस आए और रूपए पैसे और जेवरात की मांग करने लगे. हमने अपने टॉप्स जन इत्यादि उतार कर बदमाश को दे दिया जिसके बाद एक बदमाश हमारे पास ही रुका और दो अलमारी की तरह बढ़े. और उन लोगों ने पूरा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया. कुछ ही देर बाद गोली की आवाज सुनाई पड़ी तो देखा कि बदमाशों ने पति के गले के पास गोली मार दी थी जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े थे. एंबुलेंस को बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.