रेत माफ़िया मस्त प्रशासन पस्त, बेख़ौफ़ रेत माफ़िया ने खनिज अधिकारी और महिला सरपंच को कुचलने की कोशिश की
भिंड/सीधी: मध्य प्रदेश में रेत माफ़िया बेख़ौफ़ घूम रहे हैं इन्हे प्रशासन का भी डर नहीं है प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रही है फिर भी रेत माफ़िया खनिज अधिकारी को ही कुचलने की कोशिश करते हैं इससे साफ़ जाहिर होता है कि उन्हें प्रशासन का डर बिलकुल नहीं है।
भिंड जिले में उमरी थाना क्षेत्र के सिंध नदी खेरा घाट पर अवैध उत्खलन करने वालों पर कार्रवाई करने गए खनिज अधिकारी पर ही हमला कर दिया। उनकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी, इसमें खनिज अधिकारी आर पी भदकारिया बाल-बाल बचे। टक्कर मारने वाले मौके पर ही फ़रार हो गए। खनिज अधिकारी ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने गिरफ्त में लेकर थाने भेज दिया।
सीधी में महिला सरपंच को कुचलने की कोशिश
ये घटना सीधी जिले के ग्राम पंचायत भितरी के सोन नदी के महेशन घाट की है जहां सरपंच को दो ट्रेक्टर रेत चोरी करने की सूचना मिली। घटना पर महिला सरपंच अपने पुत्र रहीश के साथ पहुंची और रेत चोरी करने से मना किया, तभी ट्रैक्टर चालक ने अपने मालिक हरि मिश्रा को बुलाया। हरी मिश्रा ने रोड में खड़ी महिला सरपंच को ट्रैक्टर से ही कुचलने की कोशिश की। शिकायत करने पर पुलिस ने हरि मिश्रा और चालक पर धारा 379, 414, 120बी, 294, 506, 34 लगायी है।