सभी खबरें

अजय सिंह बोले कल्पनाशील विचार त्याग दें, मैं कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी रहूंगा… 

  • बीजेपी में शामिल होने को लेकर अजय सिंह ने दी सफाई 
  • सिंह बोले मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस पार्टी के साथ है

भोपाल/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश में कई दिनों से कांग्रेस के वरिष्ठ और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सियासी अटकलें चल रहीं थी. इसी बीच अजय सिंह ने बीजेपी में जाने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने मीडिया में चल रही अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने कहा कि मैं आत्मा से कांग्रेसी था, कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी रहूंगा. मुझे अपने पिता स्व. अर्जुन सिंह से सदभाव के साथ सबको साथ लेकर चलने की सीख विरासत में मिली है. वे हमेशा अपने आपको कांग्रेस का सिपाही कहते थे. उनके विचारों के विपरीत जाकर मैं आलोचना का भागीदार नहीं बनना चाहता. मैं उन्हीं की परम्परा का निर्वहन करता हूं. 

कांग्रेस पार्टी के साथ है मेरी प्रतिबद्धता
अजय सिंह ने कहा कि जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूं, उन सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे इस कल्पनाशील विचार को त्याग दें. मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस पार्टी के साथ है.’ सिंह का कहना है कि उनके पिता ने हमेशा प्रतिपक्ष का सम्मान किया है. प्रतिपक्ष के सुझावों को वे हमेशा ध्यान से सुनते थे और आलोचनाओं से कभी विचलित नहीं होते थे. लोकतंत्र की स्वस्थ परम्पराओं का उन्होंने हमेशा पालन किया. भले ही विचारधाराएं अलग-अलग हों, लेकिन उन्होंने प्रदेश के विकास में इसे कभी आड़े आने नहीं दिया. यही कारण है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के समय केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने मध्य प्रदेश को जो दिया वह हमेशा याद किया जाएगा. मैंने अपने राजनीतिक जीवन में उनसे बहुत सीखा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button